नींद के झोंके ने छीन ली जिंदगी : सफर के दौरान युवक ट्रेन से गिरा, मौत

जबलपुर, यशभारत। गाडरवारा के जमाडा रेलवे अप लाइन में एक 43 वर्षीय युवक की ट्रेन से किरने के कारण दर्दनाक मौत हो गयी। दरअसल युवक ट्रेन के गेट में खड़े होकर सफर कर रहा था, तभी नींद का झोंका आ गया, जिसके बाद युवक गिरकर दुर्घटना का शिकार हो गया। की सूचना गाडरवारा पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान के प्रयास करने में लगी हुई है।
पुलिस ने बताया कि एक 45 वर्षीय युवक रात को किसी ट्रेन से यात्रा कर रहा था जिसे नींद का झोंका जाने के कारण वह ट्रेन से गिर गया और उसकी मौत हो गई । मृतक नीले रंग का इनर, हरे कलर की बनियान , हरे कलर का पैंट पहने हुए हैं एवं उसके सिर के बाल बने हुए हैं। जिससे ऐसा लगता है कि वह कहीं से मुंडन करा कर लौटा था और इस दुर्घटना का शिकार हो गया । पुलिस ने मर्गकायम कर घटना को विवेचना में लिया है।