जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
निशा बांगरे ,पूर्व डिप्टी कलेक्टर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, वादा खिलाफी का लगाया आरोप

भोपाल, यश भारत । पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अंततः असंतुष्ट होकर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। जन प्रतिनिधि बनकर जनता की आवाज बुलंद करने की चाह में पूर्व डिप्टी कलेक्टर प्रशासनिक सेवा से मुक्त हुई थी ।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखकर उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है पत्र में उन्होंने कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया है पत्र में उल्लेख है कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने टिकट देने का वादा किया था लेकिन समय रहते वह वायदा नहीं निभाया जा सका जिससे वह असंतुष्ट हैं।