निर्वाचन 2024: पुलिस अधीक्षक ने किया ग्रामों का भ्रमण कानून व्यवस्था का लिया जायजा

नरसिंहपुर, यश भारत। गोटेगंव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना गोटेगांव एवं ठेमी के ग्रामों में क्षेत्रीयजनों से कानून व्यवस्था एवं पुलिस से संबंधित मामलों पर पुलिस अमित कुमार द्वारा की गयी चर्चा एवं आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा विधानसभा गोटगांव क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों एवं मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जा रहा है इसी क्रम में विगत दिवस थाना गोटेगांव एवं ठेमी अंतर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्र एवं ग्रामों का भ्रमण किया गया है।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गोटेगांव में विधानसभा क्षेत्र के कोटवारों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित कोटवारों को चुनाव के दौरान डियूटी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया एवं मतदान डयूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।
भ्रमण के दौरान संवेदनशील मतदान केन्द्र एवं ग्रमों के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों से रूबरू होकर क्षेत्रीय समस्याओं को सुना गया एवं क्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली गयी एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
भ्रमण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी गोटेगांव श्रीमति भावना मरावी, थाना प्रभारी गोटेगांव सहदेवराम साहू, थाना प्रभारी ठेमी बी.एल. त्यागी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।