कटनीमध्य प्रदेश

निर्माणाधीन स्टेडियम में सोलर सिस्टम लगाकर तैयार की जाए बिजली, पूर्व विधायक सुनील मिश्रा का सुझाव, विधायक संदीप जायसवाल को लिखा पत्र

कटनी, यशभारत। निर्माणाधीन स्टेडियम की गैलरी के स्टेण्ड पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाई जा सकती है। इसका उपयोग स्टेडियम के आसपास विद्युत व्यवस्था के लिये या तकनीकी रूप से जो भी संभव है, किया जाना चाहिए। इस आशय का सुझाव पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने विधायक को लिखे पत्र में दिया है। उन्होंने स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल को लिखे सार्वजनिक पत्र में कहा की 1933 में ई.एम. फारेस्टर नें लगभग 8 एकड़ भूमि जनहित में दान स्वरूप थी। इस स्टेडियम के उन्नयन हेतु वर्ष 1986 में खाली कराने से लेकर व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये शहर के सभी पूर्व महापौर, पूर्व विधायक एवं सामाजिक जन, खेल प्रेमी प्रयासरत रहे। यह हर्ष का विषय है कि स्टेडियम का निर्माण हो रहा है इसके लिये वर्तमान विधायक बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा की वर्तमान सरकार सौर उर्जा के लिये आकर्षक प्रस्ताव भी दे रही है। यह स्टेडियम औऱ शहर के लिए यह एक उत्तम कदम होगा।
पूर्व विधायक श्री मिश्रा ने सांसद विष्णु दत्त शर्मा से भी स्टेशनों के लिये शेड के ऊपर सौर ऊर्जा पैनल लगाने के प्रयास की जाने की मांग। उन्होंने जारी प्रेस नोट में कहा की दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कटनी के विकास की लड़ाई लड़ी जानी चाहिये।
शहर व जिले के विकास में महापौर, पार्षदगण और समस्त जिले के विधायकगण, समस्त राजनैतिक दलों से एक जुट हो जिले के विकास में अहम भूमिका के निर्वहन की मांग की हैं। FB IMG 1733649648393

IMG 20241105 144027731 HDR

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button