निर्णय : बांग्लादेश में हो रही हिंसा के विरोध में सर्व सम्मिति से शहपुरा व्यापारिक प्रतिष्ठान 22 अगस्त को रहेंगे बंद
शहपुरा रेस्ट हाउस मे सपन्न हुई सर्व दलीय हिन्दू समाज की बैठक
यश भारत शहपुरा । बांग्लादेश मे हो रहे हिन्दुओ पर हिंसा दिन ब दिन बढ़ती जा रही है वहां हिन्दुओ पर निरंतर घरो पर हमला आगजनी बलात्कार लूट- पाट जैसी घटनाये वहा के जिहादी /उपद्रवियों के द्वारा किया जा रहा है जिससे बांग्लादेश के हिन्दुओ का अस्तित्व खतरे मे आ गया है मिडिया के जरिये वहा हो रहे शोषण अत्याचार सब दिख रहा है।
शहपुरा रेस्ट हउस मे सभी हिन्दू समाज के व्यापारी एवं सर्व दलीय प्रतिष्ठित नागरिक जन मौजूद रहे एवं बांग्लादेश मे हो रहे हिन्दुओ के अत्याचार की घोर निंदा की ।
बांग्लादेश के हिन्दूओं पर हो रही हिंसा के विरोध मे सर्व सम्मिति से शहपुरा व्यापारिक प्रतिष्ठान 22 अगस्त को बंद करने का निर्णय लिया गया एवं सभी हिन्दू समाज के लोगो को हिन्दू अत्यचार के विरोध मे शांति पूर्ण प्रदर्शन मे शामिल होने का आग्रह किया
एवं बंद के बाद सर्व दलीय हिन्दू समाज माननीय राष्ट्पति के नाम हिन्दुओ की सुरक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन ज्ञापन सौंप जायगाl