निगम कमिश्नर एक्शन में सीवर के कामों को मिलेगी गति: अफसरों से दो टूक समय सीमा पर निपटाए कार्य

यशभारत संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर के विकास के लिए सीवर लाइन परियोजना अति महत्वकांक्षी और महत्वपूर्ण है इसलिए इस कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। ये निर्देश निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने आज सीवर लाइन परियोजना के कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने निगम अधिकारियों, कंसल्टेंट और ठेकेदारों को निर्देश देते हुए कहा है कि निर्धारित समय सीमा एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने गति प्रदान करें।
निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने अमृत योजना के तहत चल रहे सीवर लाइन परियोजना के कार्यों का सघन निरीक्षण करते हुए कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद शहर के लोगों को स्वच्छ वातावरण एवं सुन्दर वातावरण में रहने को मिलेगा तथा पर्यावरण की स्थिति में भी काफी बढोत्तरी होगी।
निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से घर-घर को सीवर कनेक्शन से जोड़कर भूमिगत मलजल निकासी की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सीवर लाइन परियोजना को लेकर निगमायुक्त संदीप जी.आर. के द्वारा निरंतर समीक्षा करने के साथ ही इसके कार्यों को पूर्ण कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। आज उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित
अधिकारियों, ठेकेदारों और कंसल्टेंट को स्पष्ट निर्देश जारी किए कि अमृत योजना के कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सीवर लाइन का कार्य शहर के लिए अति महत्वकांक्षी एवं महत्वपूर्ण है इस कार्य के पूर्ण होने के बाद नागरिकों को संक्रामक रोगों से राहत मिलने के साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में भी साफ एवं सुंदर दिखने लगेगा। इस अवसर पर निगमायुक्त श्री जी.आर. ने अन्य निमार्णाधीन परियोजनाओं की भी जानकारी ली और उन्हें भी गति प्रदान करने निर्देश दिये। आज निरीक्षण के मौके पर निगमायुक्त के साथ नगर निगम के अधीक्षण यंत्री श्री अजय शर्मा, आदि उपस्थित थे