*निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देश पर* *स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने आज 4 संभागों की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण*

*डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने में लगे वाहनों की रूट भी चेक किया*
*सभी 16 संभागों के मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को भी प्रतिदिन रूट चेक करने के दिये निर्देश*
*रूट के विपरीत यदि कहीं गाड़ियाॅं चलती पाई गयी तो संबंधितों के विरूद्ध होगी कार्रवाई*
जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने तथा शहर का वातावरण स्वच्छ रखने निगमायुक्त संदीप जी.आर. के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने कचरा प्रबंधन प्रणाली को पारदर्शी बनाने तथा प्रत्येक घरों से सीधे कचरा गाड़ी में ही कचरा भरने की व्यवस्था लागू की है तथा इसके लिए उन्होंने सभी कचरा गाड़ियों में रूट चार्ट रखवाया है। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलानेे और निगरानी के लिए निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। निगमायुक्त द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह ने संभाग क्रमांक 1, 2, 4 एवं 13 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने कचरा गाड़ियों की भी जाॅंच की और वाहन चालक से रूट चार्ट के संबंध में जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने दूरभाष पर सभी 16 संभागों के मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जो कचरा प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है उसकी प्रतिदिन जाॅंच करें। जिसमें यह देखें कि निर्धारित रूट के अनुसार ही कचरा गाड़ी संचालित हों और शतप्रतिशत घरों से ही कचरा लेकर कचरा गाड़ी में भरें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान यदि कोई रूट के विपरीत गाड़ियाॅं चलती पाई जाती है तो सभी संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी ने नाला नालियों की सफाई व्यवस्था भी देखी। इस अवसर पर उन्होंने सभी से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यो की जानकारी ली और सभी शौचालयों, मूत्रालयों की बेहतर साफ सफाई रखने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था में भी और बेहतर सुधार लाने के निर्देश दिये।