निगमायुक्त संदीप जी आर की अनूठी पहल: संस्कारधानी में जल्द आकार लेंगे फ्रूट फॉरेस्ट ज़ोन निर्धन और निराश्रितों को मिलेगा मीठे और रसीले फलों का स्वाद

जबलपुर| संस्कारधानी जबलपुर में नागरिकों को महानगरीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे निगमायुक्त संदीप जी आर के द्वारा अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। शहर में निराश्रित एवं भिक्षुकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निगमायुक्त संदीप जी आर ने अनूठी पहल करते हुए फ्रूट फॉरेस्ट जोन की अवधारणा पर काम तेज कर दिया है। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर के इस नवाचार से संस्कारधानी को नई पहचान मिल सकेगी। निगमायुक्त संदीप जी आर के प्रयासों से शहर के दो प्रमुख स्थलों पर फ्रूट फॉरेस्ट जोन आकार लेने वाले हैं।
प्रारंभिक चरण में इन क्षेत्रों में फलदार पौधों का सघन रोपण कराया जा रहा है। जैसे ही यह पौधे बड़े होकर फ़ल देने लगेंगे तब शहर के भिक्षुक एवं निराश्रित जन इनका स्वाद ले सकेंगे। भिक्षुकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निजमायुक्त श्री संदीप जी आर ने यह अनूठी पहल की है। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने बताया कि निर्धन और निराश्रितों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें भूख लगने पर मीठे और रसीले फलों का स्वाद मिल सके इसके लिए आईएसबीटी परिसर और पचपेढ़ी में फ्रूट फॉरेस्ट जोन तेजी के साथ तैयार करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फलदार पौधों का सघन वृक्षारोपण का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिससे कि यह पौधे जल्द बड़े होकर स्वादिष्ट और मीठे फल देने लगे। निगमायुक्त संदीप जी आर ने बताया कि निराश्रितों एवं भिक्षुकों को ही फ्रूट फॉरेस्ट ज़ोन के रखरखाव का दायित्व सौंपा जाएगा और वृक्षों पर उगने वाले सभी फल उनके लिए ही उपलब्ध होंगे। भूख लगने पर वे भिक्षा मांगने के बजाय फ्रूट फॉरेस्ट के फलों का ही स्वाद ले सकेंगे।
निगमायुक्त संदीप जी आर ने बताया कि फ्रूट फॉरेस्ट की अवधारणा पर काम करने वाला जबलपुर नगर निगम देश का पहला शहर बन गया है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त श्री संदीप जी आर के मार्गदर्शन में जबलपुर में विकास के अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। इसके साथ जन सुविधाओं एवं जन कल्याण की योजनाओं को पात्र एवं जरूरतमंदों को लाभ दिलाने के लिए भी निगमायुक्त श्री संदीप जी आर द्वारा संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है। निगमायुक्त संदीप जी आर ने बताया कि अब तक विदेशों में ही फ्रूट फॉरेस्ट की अवधारणा पर काम किया जाता रहा है परंतु अब जबलपुर नगर निगम ने इस नई थीम पर कार्य प्रारंभ कर दिया है और जल्द ही फ्रूट फॉरेस्ट जोन आकार लेंगे।
निगमायुक्तसंदीप जी आर ने बताया कि संस्कारधानी में हाल के दिनों में भिक्षा मांगने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। भिक्षा देने लोगों द्वारा दिखाई जाने वाली उदारता का लाभ उठाते हुए भिक्षुक निरंतर भिक्षा मांग रहे हैं एवं इस प्रवृत्ति को नहीं छोड़ पा रहे हैं अतः इसी भावना को दृष्टिगत रखते हुए फ्रूट फॉरेस्ट जोन की अवधारणा पर काम किया जा रहा है जिससे कि भिक्षा मांगने वालों को शहर के बीचो-बीच ही भूख लगने पर स्वादिष्ट एवं रसीले फल मिल सके। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जल्द ही इस फ्रूट फॉरेस्ट जोन को तैयार करने के कार्यों में तेजी लाएं जिससे निराश्रितों एवं भिक्षुकों को इसका लाभ जल्द मिलना शुरू हो जाए।