*निगमायुक्त के निर्देश पर 35 दुकानदारों को नोटिस जारी*
जबलपुर।
निगमायुक्त संदीप जी आर द्वारा आज दिनांक 8 नवंबर को आकस्मिक रूप से रसल चौक से इनकम टैक्स तथा रसल चौक से 4 नंबर पुल तथा रसल चौक जबलपुर हॉस्पिटल ब्लूम चौक का निरीछण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त स्थलों पाया गया कि व्यापारियों को आटो पार्ट्स एवं शोरूम तथा गाड़ी विक्रय हेतु लाइसेंस प्राप्त कर अपने अपने दुकान शोरूम के सामने गाड़ियों को सुधरवाने एवं विक्रय का कार्य किया जा रहा है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। निगमायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने हेतु संबंधित व्यापारियों को नोटिस जारी करने निर्देशित किया गया है, निर्देश के प्रतिपालन में 35 दुकानदारों को नोटिस जारी किया तथा प्रभाव से निर्धारित स्थलों पर भेजने हेतु समझाइश दी गई है यदि समयावधि पश्चात संबंधित दुकानदार द्वारा मिकेनिको के माध्यम से वाहन सुधरवाना पाया जाता है तो संबंधित दुकानदार का लायसेंस निरस्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उक्त के साथ साथ निगमायुक्त ने नवभारत प्रेस के पीछे नाले में एन. एम. टी. के निर्माण का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में नगर निगम से लगी हुई कर्मशाला दुकान क्रमांक 3 के द्वारा शाराब का व्यवसाय किया जा रहा है जिसका आवंटन 23 जून 2015 को निरस्त कर दिया गया था परन्तु अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है तथा अत्याधिक गंदकी की जा रही है जिससे खाली बाटल पानी पाउच सड़ा हुआ अनाज फेका जा रहा है जिससे स्मार्ट सिटी से प्रचलित योजना प्रभावित हो रही है निगमायुक्त ने तत्काल नगर निगम उक्त दुकान को अपने कब्जे में लेकर ताला बंदी की कारवाई करे।