निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए रात्रिकालीन पेट्रोलिंग टीम का किया गठन
21 सदस्सीय टीम प्रकाश व्यवस्था पर रखेगी निगरानी - निगमायुक्त

जबलपुर। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर शहर की समुचित प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित करने की दृष्टि से रात्रिकालीन पेट्रोलिंग हेतु संभागवार दल गठित किया है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने सहायक यंत्री श्री संदीप जायसवाल संभाग 1 गढ़ा सुपरवाईजर विवेक शुक्ला, संभाग 2 कछपुरा राजू पटैल, उपयंत्री अभिनव मिश्रा संभाग 6 क्षेत्रीय बस स्टैंड, संभाग 14 विजय नगर सुपरवाईजर अवधेश चौबे, उपयंत्री अंकुश पटैल संभाग 3 ग्वरीघाट सुपरवाईजर कुंवर लाल, संभाग 3 रामपुर सुपरवाईजर ब्रिजेश मिश्रा, संभाग 4 छोटीलाईन फाटक सुपरवाईजर योगेश चौबे, उपयंत्री मनोज तिवारी संभाग 5 संजय गांधी मार्केट, संभाग 13 मुख्यालय सुपरवाई दीपक श्रीवास, संभाग 12 घंटाघर सत्यदेव तिवारी, उपयंत्री अजय लवाना संभाग 7 आधारताल सुपरवाईजर मो. अल्ताफ, संभाग 15 सुहागी सुपरवाईजर सूरज पटैल, उपयंत्री कृष्ण कुमार खुरासिया संभाग 8 भानतलैया-1, संभाग 16 भानतलैया-2 सुपरवाईजर उदय श्रीवास्तव, संभाग 9 लालमाटी सुपरवाईजर तनवीर अहमद एवं उपयुत्री सुरेन्द्र उइके संभाग 10 रॉंझी सुपरवाईजर रामदुलारे, संभाग 11 राजा गोकुलदास धर्मशाला सुपरवाईजर तनवीर अहमद को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को रात्रि समय में संभाग अंतर्गत पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया है एवं प्राप्त प्रकाश संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु आगामी दिवस में मुख्यालय वाहन दल के माध्यम से निराकरण कराकर कार्यपालन यंत्री विद्युत नवीन लोनारे तथा सहायक आयुक्त विद्युत संभव अयाची को सूचित करेगें। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में ऐसे क्षेत्रों का एक सप्ताह में चिन्हांकन करेगें जहॉं प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं है एवं सुचारू रूप से प्रकाश व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करेगें।
25 श्वानों को पकड़ने की की गयी कार्रवाई
जबलपुर। आवारा कुत्तो की बढ़ती हुई जनसंख्या और उनके काटने की लगातार बढती हुई शिकायतों को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम जबलपुर के द्वारा आवारा कुत्तो का बधियाकरण एवं एंटी रेबीज टीकाकरण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके लिए जबलपुर स्थित पशु कल्याण संस्था माँ बगुलामुखी सेवा समिति से अनुबंध कर विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न स्थानो में प्रति दिन आवारा कुत्तो की धरपकड़ की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आज मिशन कम्पाउंड, सिविल लाइन, रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 1, रसल चौक, सदर, पेंटीनाका, आदि क्षेत्रों से प्राप्त शिकयतो के आधार पर माँ बगुला मुखी सेवा समिति के डॉग केचर्स कर्मचारियों द्वारा 25 कुत्तो को जबलपुर कठौंदा स्थित श्वान बंधियाकरण केंद्र में लाया लगाया एवं कुत्तो के हेल्थ की जांच कर 23 कुत्तों का बधिया करण ऑपरेशन प्रशिक्षित पशु चिकत्सक द्वारा किया गया, ऑपरेशन के पशचात श्वानो (कुत्तो) को 3 से 4 दिन के लिए पोस्ट ऑपरेटिव केयर में देखभाल के लिए रखा गया है इस दौरान कुत्तो को एंटी बायोटिक दर्द निवारक इन्जेकशन दिए जाते है साथ ही कुत्तो को पोष्टिक आहार भी दिया जाता है।
पोस्ट ऑपरेटिव केयर की अवधि समाप्त होने के पश्चात् इन श्वानो (कुत्तो) को एंटी रेबिज़ का टीका दिया जाता है, ताकि भविष्य में इन्हें रेबीज बीमारी न हो सके और फिर बंधियाकृत श्वानो (कुत्तो) को पकडे गए स्थान पर वापस छोड़ दिया जाता है। संस्था के पशु चिकित्सक द्वारा बताया गया है यह कार्यक्रम जनवरी माह से प्रारंभ किया गया है, ओपरेटिव किये गए कुत्तो की पहचान के लिए उनके कान में (अ) आकर का कट दिया जाता है, जिससे बंधियाकृत किये गए कुत्तो के हिमांक प्रवति कम हो जाती है और टीकाकरण किये गए कुत्तो के काटने से रेबीज़ बीमारी संक्रमण की आशंका भी कम हो जाती है।