नाले से निकलने के प्रयास में बह गया ट्रक,ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी 

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर,यश भारत। मझगवां थाना अंतर्गत ट्रक को नाले में निकलने के प्रयास में ट्रक नाले में बह गया । जिसके बाद ट्रक चला रहे ड्रायवर की तलाश लगातार जारी है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मझगवा थानाअंतर्गत बीती रात 9-30 बजे प्रमोद सिगरोरे उम्र 35 वर्ष निवासी नारायणगंज पड़रिया ने सूचना दी कि वह अपने भतीेजे दीपेश कुमार उर्फ दीपक सिंगरोरे उम्र 22 वर्ष के साथ जबलपुर निवासी मोहम्मद जमीर के ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 6486 में ड्रायवरी करता है, 2अगस्त को वह , दीपक के साथ मोहम्मद जमीर के ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 6486 को लोडिंग करने के लिये टिकरिया अगरिया माईंस लाये थे जो 3 अगस्त को रात 9 बजे ट्रक मेें मिट्टी लोड कर माईंस से रायपुर छत्तीसगढ़ जाने के लिये निकले ट्रक केा दीपेश चला रहा था और वह बाजू में बैठा था। जैसे ही वे रात लगभग 9-30 बजे सूखा नाला प्रतापपुर के पास पहुॅचे नाले के पुल में लगभग ढेड़ फिट पानी था, दीपेश ने ट्रक को नाले से निकालने का प्रयास करने लगा और ट्रक बहकने लगा जिसके बाद वह ट्रक से कूद गया और ट्रक बहककर नाले की पुलिया में गिर गया।दीपेश उर्फ दीपक की तलाश की गई है परंतु वह नहीं मिला। सूचना पर गुम इंशान कायम कर जांच में लिया गया।

5/5 - (1 vote)