भोपालमध्य प्रदेश
नाले में मिला वृद्ध का शव, परिजनों का आरोप – सिर कुचलकर की गई हत्या…. क्षेत्र में हड़कंप पुलिस जांच में जुटी

रीवा lमऊगंज जिले के दुअरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के ही एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध हालत में एक नाले से बरामद हुआ। मृतक की पहचान 65 वर्षीय शिवकुमार सिंह के रूप में हुई है।
शिवकुमार सिंह कल शाम से ही लापता थे। परिजनों ने जब उन्हें घर पर नहीं पाया तो खोजबीन शुरू की गई। आज दोपहर के समय उनकी साइकिल बहरा के पास लावारिस हालत में मिली, जिसके बाद परिजन अनहोनी की आशंका में खोजबीन करने लगे।
लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक नाले में उनका शव बरामद हुआ। शव की हालत बेहद दर्दनाक थी, मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गांव के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।