मंडला यश भारत। जिले के नारायणगंज मैं दुर्गा व्यायामशाला की तत्वाधान में प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाला विशाल इनामी दंगल बुधवार 7 अक्टूबर को मंगल भवन मैदान में आयोजित हुआ। इस मौके पर बतौर अतिथि सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवं क्षेत्रीय विधायक चैन सिंह बड़करे भी उपस्थिति रहे। दुर्गा व्यायाम शाला के द्वारा विगत 68 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है और इसकी ख्याति न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश के दूसरे राज्यों तक है जिसके कारण मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों के अलावा हरियाणा दिल्ली तक से पहलवानों ने आकर इस दंगल में हिस्सा लिया और अपनी मल्लकला का प्रदर्शन किया।
दंगल महिला पहलवानों ने भी आजमाया जोर
देर रात तक चले इस आयोजन में विभिन्न वर्गों में 75 से 80 कुश्ती संपन्न हुई जिसमें महिला पहलवानों की कुश्ती भी शामिल रहीं। प्रथम विजेता हरियाणा के भरत पहलवान रहे जिनका मुकाबला दिल्ली के पहलवान से था और बड़ी हरियाणा के पहलवान ने मारी। जिन्हें पुरस्कार स्वरूप नगद राशि प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह आयोजन समिति के द्वारा भेंट किये। उपविजेता को भी आयोजन समिति के द्वारा निर्धारित पुरस्कार दिया गया। इस दंगल में मंडला जबलपुर सिवनी बालाघाट उज्जैन एवं अन्य जिलों के प्रतिभागी भी शामिल रहे।
सांसद द्वारा 5 लाख की घोषणा तो विधायक ने नगद एक लाख दिए
आयोजन में अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद श्री कुलस्ते ने नारायणगंज से अपने संबंधों का जिक्र करते हुए अखाड़ा भवन निर्माण के लिए ₹500000 देने की घोषणा की तो क्षेत्रीय विधायक चैन सिंह बरकड़े ने मंच से ही ₹100000 नगद की राशि दुर्गा व्यायाम शाला की पदाधिकारियों को सौंपी।
इनकी उपस्थिति रही उल्लेखनीय
इस कार्यक्रम में दुर्गा व्यायाम शाला के मगनलाल सोनी रतन ठाकुर रघुनंदन विश्वकर्मा अखिलेश अग्रवाल विनोद अग्रवाल गया चक्रवर्ती के साथ ही जनपद अध्यक्ष आशा भारती उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा मोनू राजेश सोनी संतोष सोनी नरेश सोनी राजुल ज्योतिषी अभिषेक शर्मा जानू सुमित सोनी बंटू सिंगरौरे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
व्यवस्थाओं के लिए थाना प्रभारी का किया गया सम्मान
संपूर्ण आयोजन के दौरान पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घोसले का आयोजन समिति के द्वारा सम्मान किया गया।
Back to top button