नाम बदलकर दोस्ती, प्यार और दुराचार : अधारताल पुलिस ने आरोपी को महाराजपुर बायपास से दबोचा, भागने की कर रहा था तैयारी

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में दोस्ती, प्यार और फिर दुराचार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। जिसमें आरोपी ने अपना नाम बदल कर युवती को प्यार में झांसे में फंसाया था। जिसके बाद अधारताल पुलिस ने दरमियानी रात आरोपी को महाराजपुर बायपास से उस वक्त दबोच लिया, जब वह भागने की तैयारी में था।
अधारताल थाने में अन्य लोगों के सहयोग से थाने पहुंची 20 साल की युवती ने बताया कि उसके परिजन मजदूरी करते हैं। कुछ माह पहले युवती सहेली के घर जन्मदिन मनाने गई थी। वहां आरोपी नसीम अहमद भी पहुंचा था। नसीम ने अपना परिचय अंकित ठाकुर के रूप में दिया। मोबाइल पर उनके बीच छह माह तक बातचीत होती रही।
पहाड़ी पर ले जाकर किया रेप
10 जून को आरोपी युवती के घर पहुंचा और घूमने के बहाने उसे संजय नगर भड़पुरा पहाड़ी के जंगल में ले गया। वहां शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती के साथ रेप किया। इसके बाद वह लगातार उसका शोषण करता रहा। आरोपी के दोस्तों से युवती को पता चला कि जिसे वह अंकित समझ रही है, वह असल में नसीम अहमद है और पहले से शादीशुदा है। अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि युवती की शिकायत पर पहचान छिपाने वाले नसीम अहमद के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था, जिसके बाद लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही थी। दरमियानी रात आरोपी भागने की फिराक में खड़ा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।