देश

नाना को बाजार ले गया युवक हुआ लापता,पुल के ऊपर मिली साइकिल : छपारा बैनगंगा नदी में डूबने की आशंका ,होमगार्ड जवान कर रहे तलाश

सिवनी यश भारत:-जिले के छपारा मुख्यालय स्थित बैनगंगा नदी में कल एक लापता हुए युवक की साइकिल मिली है। जिसके बाद रेस्क्यू दल युवक की तलाश नदी में कर रहा है। 19 वर्षीय युवक हर्षित बंजारा पांच दिसंबर को अचानक लापता हो गया था। इसकी गुमशुदगी पुलिस थाना में स्वजनों ने दर्ज कराई थी। वहीं कल वैनगंगा नदी पुल पर युवक की साइकिल मिलने पर युवक के वैनगंगा नदी में बहने की आशंका होने पर पुलिस ने एसडीईआरएफ दल को मौके बुलाया। लेकिन रात तक होमगार्ड के तैराकों व पुलिस को युवक का कोई सुराग नहीं लगा।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

IMG 20241208 WA0197

जानकारी के अनुसार गोपालगंज निवासी राजू वंजारा का पुत्र हर्षित बंजारा उम्र 19 वर्ष 28 नवंबर को ननिहाल में बंजारा मोहल्ला छपारा स्थित घर आया था। स्वजनों के अनुसार दो दिन पहले 5 दिसंबर को लापता हर्षित अपने नाना को सामान खरीदने के लिए साइकिल से निकला था।लेकिन युवक वापस नहीं लौटा तो परिवारों के लोगों ने खोजबीन प्रारंभ की। युवक की साइकिल वैनगंगा नदी के बड़े पुल के बीचों-बीच खड़ी मिलने पर इसकी जानकारी छपारा थाना पुलिस को दी। युवक को नदी में खोजने एसडीइआरएफ दल को बुलाया गया। लेकिन कल रात तक स्पीड बोट से खोजी दल नदी में युवक का सुराग ढूंढने में जुटा रहा। दोनों किनारों में लगातार तलाशी के दौरान एसडीइआरएफ दल को कोई सफलता नहीं मिली। आज सुबह से भी रेस्क्यू दल तलाश कर रहा है।

बड़े पुल के आसपास नदी में बड़ी संख्या में फैलाये गए जाल के कारण अभियान चलाने में होमगार्ड दल को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। बचाव दल के अधिकारियों व पुलिस का कहना है कि युवक की तलाशी अभियान जारी है। छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल का कहना है कि हर्षित नामक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। कल युवक की साइकिल बैनगंगा नदी के पुल के ऊपर मिली है। जिसके बाद रेस्क्यू दल को बुलाकर युवक की तलाश की गई लेकिन कल रात तक उसका पता नही चला। आज भी रेस्कयू कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button