नागरिकों को टैक्स भुगतान की सुविधा के लिए अवकाश के दिनों में भी खुलेंगे नगर निगम के कैश काउंटर : आयुक्त ने दिए आदेश

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ वित्तीय वर्ष के अंत में नगर निगम की आय बढ़ाने तथा बकाया करो कि अधिक से अधिक वसूली के लिए नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी को निर्देश दिए हैं कि वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने वाला है। लिहाजा नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को अपने संपत्तिकर, जलकर, दुकानों का किराया, कचरा गाड़ी, उपभोक्ता प्रभार शुल्क आदि जमा करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए 15 मार्च शनिवार एवं 16 मार्च रविवार को भी करों की राशि जमा करने हेतु कैश काउंटर खोले जाएं तथा 31 मार्च तक लगातार अवकाश के दिनों में भी नगर निगम कार्यालय में सभी कैश काउंटर प्रतिदिन की तरह ही खोले जाएं।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 के समाप्त होने के लिए कुछ ही दिन शेष हैं 31 मार्च के बाद नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी उपभोक्ता प्रभार शुल्क का बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को पेनाल्टी राशि के साथ अपना कचरा गाड़ी का बिल जमा करना होगा तथा 31 मार्च तक संपत्तिकर की राशि जमा न करने पर शासन नियमानुसार संपत्ति कर की दोगुनी राशि जमा करना होगी, इसमें किसी भी प्रकार से छूट नहीं दी जाएगी।
नगर निगम द्वारा कचरा कलेक्शन शुल्क के रूप में एक मुश्त रूप से 5 साल की राशि वसूल करने के बिल जारी किए गए हैं। रिहायशी मकानों के अलावा छोटे और मझोली व्यवसाय करने वाले दुकानदारों से भी भारी भरकम राशि एक मुश्त वसूली के लिए बिल जारी किए गए हैं। जिसका भुगतान करने में उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को लेकर आम लोगों में नगर निगम की प्रति असंतोष बढ़ रहा है। व्यापारिक संगठनों ने अपने स्तर पर विरोध व्यक्त करना भी शुरू कर दिया है जो बड़े आक्रोश के रूप में सामने आ सकता है।
*निगमायुक्त ने सभी बकायादारों से करों की राशि जमा करने की अपील की*
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगर निगम के सभी बकायादारों से अपील की है कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पूर्व 31 मार्च तक संपत्तिकर,कचरा गाड़ी उपभोक्ता प्रभार शुल्क, जलकर, दुकानों का किराया सहित अन्य कर आवश्यक रूप से जमा कर सहयोग प्रदान करें ।