नही थम रहा कोरोना: दमोह में 100 तो बालाघाट 152 नए मरीज मिले
कोरोना को रोकने में जुटा प्रशासन

यश भारत दमोह । जिले में बुध वार को 100 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें जबलपुर नाका दमोह से 02, स्टेशन चौराहा से 02, सेमरा से 01, गाँधी वार्ड हटा से 02, सुभाष वार्ड हटा से 02, बालाजी वार्ड हटा से 03, रजपुरा से 01, हटा से 09, राम गोपाल जी वार्ड हटा से 02, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 02, रनेह से 04, घाना माली जबेरा से 02, पटेरा से 03, सुखा पथरिया से 01, वार्ड नं 02 पथरिया से 01, वार्ड नं 13 पथरिया से 02, वार्ड नं 09 पथरिया से 03, खोजाखेडी से 01, सिविल वार्ड नं 3 दमोह से 02, दमोह से 01, सुरेखा कॉलोनी से 01, पुलिस लाईन दमोह से 01, गुनजोर से 01, वार्ड नं 04 हिण्डोरिया से 01, वार्ड नं 08 पथरिया से 02, बमराकला से 02, वार्ड नं 05 पथरिया से 02, बोतराई से 01, अमरपुरा से 01, लखरोनी से 02, वार्ड नं 15 पथरिया से 02, धरमपुरा से 01, वार्ड नं 01 पथरिया से 02, झागरी से 01, सागर नाका से 01, इमलिया घोना पथरिया से 01, चंडीजी वार्ड हटा से 01, शोभानगर से 01, वार्ड नं 11 पथरिया से 03, नबोदय वार्ड हटा से 01, सुनवाहा से 01, नरसिंहगढ से 02, वार्ड नं 12 पथरिया से 01, केरबना से 01, विनती से 01, रमाकवि वार्ड हटा से 01, मिरजापुर पथरिया से 01, वार्ड नं 14 पथरिया से 01, हिनोता से 01, कुलुआ कला से 01, वमोकी हटा से 01, हजारी वार्ड हटा से 03, हिरदेपुर से 01, विवेकानंद नगर से 01, सिविल वार्ड नं 7 से 01, सिविल वार्ड नं 4 से 01, लुधनी से 01, मागंज वार्ड दमोह से 01, मुसकी से 01, जटाशंकर कॉलोनी से 01, पटवारा हटा से 01, शास्त्री वार्ड हटा से 01 शामिल हैं।
बालाघाट जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1222 हुई
21 अप्रैल 2021 *को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 152 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1222 हो गई है* *लेकिन राहत की बात है कि बड़ी संख्या में कोरोना पाजेटिव मरीज ठीक हो रहे है। 21 अप्रैल को 116 कोरोना पाजेटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है*
*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडेय ने बताया कि बालाघाट जिले में 21 अप्रैल 2021 तक कुल 5534 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से 4283 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 21 अप्रैल को 116 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले मे 21 अप्रैल तक 29 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना पाजेटिव 1222 मरीजों में से 1006 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 41 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 160 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 15 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। बालाघाट जिले में 21 अप्रैल 2021 तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 801 सेंपल लिए जा चुके हैं*