जबलपुरमध्य प्रदेश
नशे के कारोबारियों पर पुलिस की दबिश : 56 आरोपी गिरफ्तार
- 450 ग्राम गांजा, 195 लीटर कच्ची, तथा 6 बॉटल एवं 161 पाव शराब जब्त

जबलपुर, यशभारत। शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा नशे के कारोबारियों पर दबिश देते हुये अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर 450 ग्राम गांजा, एवं 195 लीटर कच्ची तथा 6 बॉटल 161 पाव शराब जब्त की गयी है।
थाना सिहोरा में सोनू बर्मन 24 वर्ष निवासी मनसकरा को दबोचकर 5 हजार रूपये का गांजा जब्त किया गया। इसी प्रकार बरेला में
राकेश उड़ारी 28 वर्ष निवासी ग्राम सिलगौर से 26 लीटर कच्ची शराब और एक महिला से 25 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।
जुए के फड़ पर छापा : 13 हजार 300 रूपये जब्त
इसी प्रकार थाना प्रभारी मझोली अभिलाष मिश्रा ने बताया कि पेट्रोल पम्प के बाजू में जुआ फड़ संचालित था। पुलिस ने दबिश के दौरान नौ जुआरियों को दबोच कर, 13 हजार 300 रूपये जब्त किए।