जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

नवाचार ऑपरेशन ओजस्वनी के तहत महिला थाना प्रभारी- थाना प्रभारी माढ़ोताल पहुँची चमन नगर

WhatsApp Icon
Join Application

पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा  द्वारा के जिले में बढ़ते हुए महिला अपराधो की रोकथाम हेतु ऑपरेशन ओजस्वनी का शुभारंभ किया गया था जो पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार बढ़ते हुए अपराधो की रोकधाम हेतु नवाचार ऑपरेशन के अंतर्गत थाना माढ़ोताल क्षेत्र के चमन नगर की आगँनवाड़ी की किशोर बालिकाओ एवं महिलाओ से चमन नगर शासकीय स्कूल मे सीधा संवाद किया गया एवं स्वास्थ्य शरीर सुरक्षित समाज एवं स्वच्छता की अवधारणा को लेकर किशोर बालिकाओ को उपनिरी सरिता पटेल द्वारा बालिकाओ को योन उत्पीड़न अपराधो के साथ साथ बच्चो को गुड टच, बेड टच की जानकारी देकर किशोरी बालिकाओ एवं महिलाओ के मासिक चक्र के दौरान सैनेटरी नेपकिन इस्तेमाल न करने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं के संबंध मे बताकर सैनेटरी नेपकिन इस्तेमाल करने हेतु जागरूक किया गया ।

इसी तारतम्य माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा के द्वारा किशोरी बालिकाओ एवं महिलाओ को शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य संबंध जानकारी दी गई, स्वस्थ्य शरीर में ही सामाजिक विकास एवं उन्नत परिवार का विकास किया जा सकता है एवं महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी के द्वारा किशोर बालिकाओ को सैनेटरी नेपकिन वितरितक किये गए एवं बताया कि चार दिन संवेदनशील दिनो मे आप स्वयं को कमजोर न समझे हम आपके साथ है आप अपने मासिक चक्र के दौरान साकारात्मक सोच रखे । आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित एवं स्वस्थ रहकर हमारे हेल्पलाईन नंबर पर आपातकालीन स्थिति मे संपर्क करे जबलपुर पुलिस आपके साथ है । इस कार्यक्रम में आँगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता महिलाएं, स्कूल के बच्चे एवं शिक्षिकाए मौजूद रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button