नर्सिंग फाइनल ईयर के छात्रों का भविष्य अधर में : 4 हजार स्टूडेंट्स की 9 हजार कॉपियां नहीं हो सकीं चैक
परीक्षा हुई पर रिजल्ट कब आएगा एमयू को भी नहीं पता

जबलपुर। मेडिकल आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी (एमयू) में अध्यनरत छात्रों का भविष्य अधर में है। छात्रों के जून में एग्जाम हुए पर रिजल्ट कब आएगा इसकी सही जानकारी यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों को भी नहीं हैं। जिसके बाद लगता है कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी की पूरी दाल ही काली है।
जून 2021 में नर्सिंग फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित हुई थी जिसमें यूनिवर्सिटी के 4 हजार स्टूडेंटस बैठे थे। परीक्षा परिणामों को लेकर कार्यवाहक कुलपति व संभागायुुक्त बी चंद्रशेखर और कुलसचिव डॉक्टर प्रभात बुधौलिया का अलग-अलग तर्क है। कुलपति को जानकारी ही नहीं है कि ऐसा कोई परिणाम रूका है जबकि कुलसचिव ने परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने का ठीकरा माइंडलॉजिक्स इन्फ ्रा टेक पर फोड़ दिया है।
कंपनी का कॉपिया जांचने से इंकार
एमयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल यूनिवर्सिटी का रिजल्ट बनाने वाली माइंडलॉजिक्स इन्फ्रा टेक कंपनी ने रिजल्ट बनाने से इंकार कर दिया है। इसकी वजह से नसिंज़्ग फाइनल ईयर का परिणाम कब घोषित होगा यह तय नहीं है।
10 अक्टूबर तक परिणाम जारी करने मांग
अपने भविष्य को दांव पर लगा देख नर्सिंग फ ाइनल ईयर के स्टूडेंटस ने कुलसचिव से बीते दिनों मुलाकात कर 10 अक्टूबर तक परिणाम घोषित नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर कुलसचिव का कहना है कि किसी भी सूरत में 10 अक्टूबर को परिणाम घोषित नहीं हो सकते हैं क्योंकि विवि के पास स्टाफ ही नहीं है और प्राइवेट कंपनी ने कापियां चैक करने से इंकार कर दिया।
परिणाम घोषित करने की पूरी कोशिश
कुलसचिव डॉक्टर प्रभात बुधौलिया ने बताया कि नसिंज़्ग फाइनल ईयर का परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित हो इसके लिए प्रयास जारी है। फिलहाल उत्तरपुस्तिकाएं चैक नहीं हुई।
फैक्ट फाइल
– 4 हजार परीक्षार्थियों ने नर्सिंग फ ाइनल ईयर का एग्जाम दिया था।
– जून माह में आयोजित हुई थी परीक्षा, जुलाई में घोषित होना था रिजल्ट।
– आयुर्विज्ञान विवि के तहत 250 कॉलेज है।
– 9 हजार उत्तरपुस्तिकाओं को चैक होना है जिसके लिए कंपनी तैयार नहीं है।