जबलपुर। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम जबलपुर, नगर परिषद भेड़ाघाट एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित नर्मदा महोत्सव का विशेष आकर्षण रही छायाचित्र (फोटोग्राफी) प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए।प्रतियोगिता में लगभग 50 प्रतिभागियों ने माँ नर्मदा के प्राकृतिक सौंदर्य को अपने कैमरे में कैद किया। इसमें सुगनचंद के छायाचित्र को प्रथम स्थान, गौरव यादव को द्वितीय स्थान और ए. राजेश्वर राव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इसके अलावा राहुल पंडित, अमित सोनी और विवेक पाण्डेय को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
निर्णायक मंडल में एडीएम नाथूराम गोंड, क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीटी संजय मल्होत्रा, एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह, जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक आनंद जैन, तथा वरिष्ठ छायाकार मुकुल यादव और राजेश मालवीय शामिल रहे।पुरस्कार वितरण सोमवार को नर्मदा महोत्सव के दौरान किया जाएगा।विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7,100 रुपये, तृतीय पुरस्कार 5,100 रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।