जबलपुरमध्य प्रदेश

नर्मदा प्रकटोत्सव कल : ग्वारीघाट जा रहे है तो एक बार पुलिस का देख लें डायवर्ट रूट

WhatsApp Icon
Join Application

जबलपुर, यशभारत। माँ नर्मदा का प्रकटोत्सव 8 फरवरी मंगलवार को शहर के नर्मदा तीर्थ स्थलों पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। विशेष कार्यक्रम शहर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ग्वारीघाट में होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने विशेष तैयारी की है। पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाएं रखने के लिए और लोगों को परेशानी ना हो, इसे ध्यान में रखकर मार्ग डायवर्ट किए है। कौन सा वाहन किस मार्ग पर और कहां पर जाकर रुकेगा, इसका पूरा चार्ट तैयार किया गया है। लोग घाट तक कैसे पहुंचेंगे, इसके लिए भी पुलिस अधिकारियों ने सूचना जारी की है।

ये मार्ग रहेंगे डायवर्ट
मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी वाहन, लोडिग वाहन आदि रामपुर चौक तक ही जा सकेगे, इसके आगे कोई भी बसें टाटा 407 आदि वाहन नहीं जा सकेगे।

ग्वारीघाट
सभी प्रकार के दो पहिया,/चार पहिया वाहन रामपुर चौक से बिगबजार .सुखसागर वैली से होते हुये जायेंगे जो नशामुक्ति केन्द्र ,यूनियन बैंक के बाजू से

एवं अवधपुरी मोड से बायें डायवर्ट होकर अवधपुरी कालोनी होते हुए दशहरा मैदान गेट नम्बर 1 से प्रवेश करेंगे एवं दशहरा मैदान में ही पार्क होंगे।

– बिलहरी तिलहरी मण्डला रोड की तरफ से आने वाले वाहन तिलहरी ग्राम, कालीधाम, मिटौली कुण्ड होते हुये गीताधाम के सामने ग्राउन्ड में पार्क होगें।

ग्वारीघाट से वापसी मार्ग

– सभी प्रकार के वाहन दशहरा मैदान गेट नम्बर 2 से बाहर निकलकर आयुर्वेदिक सस्थान, गीताधाम, मरघटाई मोड, मिटौली कण्ड, कालीधाम, छिवला, तिलहरी ग्राम, जेडाक्स कॉलेज होते हुये तिलहरी क्रॉसिग, बिलहरी, पेन्टीनाका पहुचेगें।

-मेट्रो बसें रामपुर चौक, बिग बाजार, खंदारीनाला, अवधपुरी से सिद्धगणेश मंदिर तक जावेंगी तथा सिद्धगणेश मदिर परिसर में सवारियों को उतारकर इसी मार्ग से वापस खंदारीनाला, बिग बाजार, रामपुर चौक होकर वापस जावेगी, लेकिन किसी भी स्थिति मे मेट्रो बसें रामपुर से सिद्धशणेश मदिर तक न तो बीच रास्ते में सवारियों बैठायगी, न उतारेंगी, रोड पर नहीं रूकेगी। अत्याधिक भीड भाड़ होने पर मेट्रो बसें होटल आकाशगंगा के सामने खेल मैदान तक ही जा सकेगीं।

-समस्त सवारी आटो,,आपे रामपुर चौक, बिगबाजार से रेतनाका तक जा सकेंगे। इसके उपरांत रेतनाका से दाहिने डायवर्ट होकर पुराने रेलवे ट्रेक होते हुए रामलला मंदिर तक जा सकेंगे तथा सवारियों को उतारकर इसी मार्ग से वापस

रेतनाका, बिगबाजार, रामपुर होकर वापस जावेंगे, लेकिन किसी भी स्थिति में आटो,आपे रामपुर से रेतनाका तक न तो बीच रास्ते में सवारियां बैठायगी, न उतारेगी। अत्याधिक भीड भाड़ होने पर सवारी आटो,आपे कृष्णा हाईट्स पोलिपाथर तक ही जा सकेगे।

– आम जनता तथा श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा की दृष्टि से रामलला मंदिर से झण्डा चौक, साकेतधाम, वर्मन मोहल्ला, जिलहरी मोड, आयुर्वेदिक संस्थान के सामने तथा ग्वारीघाट के आसपास वाले सभी गलियों को नो व्हीकल जोन बनाया जावेगा। नागरिकों से पुलिस ने अपील कि है कि आम जनता के हित के लिये एवं स्वयं की असुविधा से बचने के लिए स्वय के प्रायवेट दो पहिया, चार पहिया वाहनों को उक्त मागज़् पर न निकाले, और न ही वाहनों को आम रोड पर खड़ा करे।
– गोराबाजार, बिलहरी, तिलहरी, अथवा बरेला की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े लोडिंग वाहन तिलहरी मोड से मिटौली होकर कालीधाम या ग्वारीघाट वाले रास्ते से नहीं आ सकेगे।

ये रहेगी पार्किग व्यवस्था

दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग निम्न स्थलों पर की जा सकेगी। पार्किंग पी 1 आयुर्वेदिक संस्थान स्थित दशहरा मैदान पार्किंग पी2 गीताधाम के-सामने मैदान में होगी।

नर्मदा जयंती पर्व में भेड़ाघाट की यातायात व्यवस्था
– सगडा बायपास की ओर से जाने वाले वाहन-मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी वाहन / लोडिंग वाहन चौकीताल वायपास से भेड़ाघाट मार्ग की ओर नहीं जा सकेगें।
– संगड़ा वायपास की ओर से आनी वाली मेट्रो बसें एवं सवारी आटो/आपे चौकीताल से लम्हेटाघाट होकर भेडाघाट हाईस्कूल भड़पुरा तिराहा तक ही जा सकेंगे।
– भेडाघाट चौराहे की ओर से जाने वाले वाहन मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी वाहन, लोडिग वाहन सरस्वतीघाट मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगें।
-भेडाघाट चौराहे की ओर से आनी वाली सभी मेट्रो बसों एवं सवारी आटो, आपे भेड़ाघाट जनपद पंचायत मैदान तक ही जा सकेंगे।

ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था

दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्थल

– भेडाघाट चौराहे से आने वाले वाहनों हेतु
बड़े वाहनों हेतु – भेडाघाट पुलिस लाईन पार्किंग मैदान
– दो पहिया,चार पहिया वाहन हेतु
हरे कृष्ण आश्रम के सामने, जनपद पंचायत भेड़ाघाट पार्किंग
– दो पहिया, हल्के चार पहिया वाहन हेतु
हेलीपेड मैदान

ऐसी होगी तिलवाराघाट की यातायात व्यवस्था

-शहर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े, मध्यम वाहन त्रिपुरी चौक, मेडीकल, शास्त्रीनगर से सगड़ा तिराहा तक जा सकेगें। बाद दाहिने टर्न होकर सगड़ा वायपास होकर जावेगें।

-सिवनी तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े,/मध्यम वाहन तिलवारा पुल से शहर की तरफ नहीं जा सकेंगें आगे बढकर सगड़ा वायपास से सगडा चौराहा, शास्त्रीनगर, मेडीकल होकर जावेगें।

-पार्किग स्थल-दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पाकिंग स्थल लिटिल वल्र्ड स्कूल मैदान पार्किग , तिलवारा नया पुल के नीचे पार्किंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button