नर्मदा नदी होगी प्रदूषण मुक्त : 10 घाटों पर लगाए जाएंगे रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनीटरिंग सिस्टम

जबलपुर, यशभारत। मां नर्मदा मप्र की जीवन रेखा ही नहीं देशवासियों की आस्था का भी केन्द्र है। गंगा की तर्ज पर मां नर्मदा को भी प्रदूषण मुक्त करने के प्रयास की योजना मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बनाई है, जिसके लिए नदी का प्रदूषण मापने प्रदेश भर के 9 जिलों के 10 घाटों पर रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनीटरिंग सिस्टम जल्द लगाने वाला है।
मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक के बाद डिण्डौरी, मंडला, जबलपुर के ग्वारीघाट, नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट, सीहोर जिले में शाहगंज, देवास जिले में नेमावर, खंडवा में ओंकारेश्वर, मंडलेश्वर, धार जिले के धरमपुरी, बड़वानी के राजघाट और अलीराजपुर के ककराना घाट में ये अत्याधुनिक सिस्टम लगाने को बजट स्वीकृति मिल गई है। हर लोकेशन पर 40 लाख रुपयों की लागत से बनने वाला ये फ्लोटिंग सिस्टम नदी की सतह पर तैरेगा, जिसके सेंसर पानी के भीतर गहराई तक रहेंगे, सेंसर के जरिए नर्मदा में बह रहे पानी की शुद्धता पर वैज्ञानिक नजर रहेगी।
नदी में पानी के पीएच लेवल, रिजर्व ऑक्सीजन, बीओडी, सीओडी और टोटल डिजॉल्व सॉलिड सहित प्रदूषण के तमाम मानकों की जांच 24 घंटे होगी। इंटरनेट के ज़रिए हर पल हो रही ये मॉनिटरिंग घाटों पर डिजिटल स्क्रीन पर लगातार डिस्प्ले की जाएगी। राउंड दी क्लॉक मॉनीटरिंग सिस्टम से नर्मदा में प्रदूषण की मौजूदा स्थिति घाटों पर मौजूद हर व्यक्ति को दिखाई देगी।