जबलपुरमध्य प्रदेश

नर्मदा जयंती को लेकर विद्युत विभाग अलर्ट :  मेंटेनेंस के लिए विशेष टीम का गठन; मैदानी स्तर पर लगी अधिकारियों की ड्यूटी

 

जबलपुर, यश भारत। पुण्य सलिला मां नर्मदा जयंती के आयोजन को लेकर विद्युत विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जिसके चलते घाटों पर होने वाले विशेष आयोजन पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहर के समस्त संभागों की मेंटेनेंस के लिए विशेष टीम का गठन किया है। ताकि आयोजन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। इसके साथी मेंटेनेंस के बाद भी विद्युत सप्लाई पर विशेष ध्यान देने अब अधिकारी मैदानी स्तर पर तैनात भी रहेंगे।

 

सभी संभागों में जहां स्टाफ की चिन्हित स्थानों पर तैनाती की जा रही है, वहीं रामपुर चौराहे से गौरीघाट एवं तिलवारा घाट के प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर विशेष दस्तों को तैनात किया जा रहा है, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए टीमों को तैयार किया जा रहा है। साथ ही गौरीघाट एवं तिलवारा घाट पर कार्यपालन, सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों की तैनाती रहेगी।

 

तार जोड़कर किया जा रहे कार्य

 

मां नर्मदा घाटों पर आयोजन को लेकर एक बात सामने आई है। विद्युत प्रदाय संहिता अनुसार विद्युत कंपनियों की जबावदारी किसी भी मीटर कनेक्शन के आउटगोइंग कटआउट तक की होती है , परंतु गौरीघाट, उमाघाट पर लगाये गए नगर निगम के स्ट्रीट लाइट मीटर के बाद स्थानीय समितियों अथवा श्रृद्धालुओं द्वारा सजावट के लिए तार जोड़कर कार्य किए जाते हैं।

 

अधीक्षण अभियंता (शहर) संजय अरोरा द्वारा क्षेत्र का दौरा करने पर यह पाया गया कि कई जगह ऐसे स्थानों पर कटी-फटी लाइनों एवं लूज लोड वायरिंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसके पश्चात पूर्व क्षेत्र कंपनी की जबावदारी न होते हुए भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इसका आवश्यक रख-रखाव एवं सुचारू तरीके से व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके पश्चात विद्युत कंपनी के 10 कर्मचारियों को पिछले चार दिनों से जनहित के कार्य में संलग्न हैं। इसके अतिरिक्त गौरीघाट, तिलवारा घाट पर अनवरत विद्युत प्रदाय सुनिश्चित करने हेतु चेंज ओव्हर प्वाइंट बनाए गए, जिसमें दो अलग-अलग फीडर से विद्युत सप्लाई की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel