जबलपुरमध्य प्रदेश
नर्मदा को छलनी कर रहे रेत तस्कर : पुलिस ने रेत से भरे हाइवा को किया जब्त, नहीं मिली रॉयल्टी

जबलपुर, यशभारत। रेत तस्करों के इंद्रजाल दिनों दिन फल फूल रहा है। जिसकी बानगी देर रात उस वक्त देखने को मिली जब
अधारताल पेट्रोल पंप के सामने पुलिस ने एक हाइवा चालक को चोरी की रेत परिवहन करते हुए दबोच लिया। जिसकी रॉयल्टी चेक की गई तो चालक बंगले छांकने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रहे हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6412 को जब्त किया गया है। चालक ब्रजेश पल्लाह ने बताया कि उसके पास कोई रॉयल्टी नहीं है। वह झांसी घाट से रेत लेकर सीधे रेत को डंप करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि झांसी घाट से दर्जनों ट्रक अवैध रेत निकाली जा रही है। जिमसें मिलीभगत के चलते पूरा खेल हो रहा है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है।