नरसिंहपुर में उल्टी दस्त का कहर : दो की मौत, एक दर्जन से अधिक रहवासी बीमार, पेयजल की काटी लाइन.. लिए सैंपल

नरसिंहपुर यश भारत Iनरसिंहपुर के आदिवासी ग्राम मुंगवानी टोला में उल्टी दस्त के चलते दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं lजिन्हें जिला अस्पताल उपचार हेतु लाया गया हैं l इसके चलते पूरे गांव की पेयजल व्यवस्था की लाइन काट दी गई है और टैंकर से पानी सप्लाई कर पेयजल को लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया हैl
नरसिंहपुर जिले में तेज उल्टी दस्त की बीमारी से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है और ग्रामीण दहशत के साएं में है नरसिंहपुर के ग्रामीण आदिवासी अंचल मुंगवानी टोला में इस बीमारी के कारण जहां दो लोगों की मौत हो गई,वही एक दर्जन से अधिक लोग जिंदगी और मौत की जंग जिला अस्पताल में लड़ रहे हैंl और लगातार यह बीमारी गांव में पैर पसार रही है और लगातार मरीज निकलकर सामने आ रहे हैंl माया यादव मृतक राजेश की बहन का कहना है कि अचानक से उल्टी दस्त की शिकायत हुई और अस्पताल ले जाने के पूर्व ही दम तोड़ दिया l
कोई इस बीमारी को हैजा बता रहा है तो कोई डायरिया यहां तक की स्वास्थ्य विभाग से लेकर ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भी इस बीमारी को लेकर असमंजस की स्थिति में है हालांकि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही है और जो उल्टी दस्त की बीमारी से ग्रसित पाए जा रहे हैं उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है वही गांव की वाटर सप्लाई लाइन को काट दिया गया है और पानी के टैंकर से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है ग्रामीण स्वास्थ्य यंत्रकी विभाग द्वारा पानी के सैंपल लेकर उन्हें लैब में टेस्ट करने की बात कही जा रही है और उनका कहना है की गंदगी और दूषित पानी की वजह से यह मौतें हुई हो ऐसा संभव है l
इनका कहना है….
या कोई रहस्यमई बीमारी नहीं है तेज उल्टी दस्त की बीमारी हैI स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम पहुंची है दो कैजुअल्टी हुई है l स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी रख रहा है, मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl
एस एस ठाकुर,सीएमएचओ
तेज उल्टी दस्त की बीमारी फैली है, जो पानी के कारण फैली है l फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है l
विधायक महेंद्र नागेश