नरसिंहपुर के किराना व्यापारी ने जबलपुर में की आत्महत्या: हाथ की नस काट कर दी जान , 4 माह से गौरव लाज में रह रहा था मृतक

https://youtu.be/dJndE9dwq3Y
जबलपुर यश भारत। बलदेवबाग स्थित गौरव लॉज मैं उस वक्त हड़कंप मच गया जब कमरा नंबर 4 में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब लॉज के कर्मचारी ने युवक को सुबह से बाहर आते हुए नहीं देखा । इसकी जानकारी कर्मचारियों ने लॉज मालिक को दी जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरा खुलवाया तो युवक खून से लथपथ हालत में बिस्तर में पड़ा हुआ था जिसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग को जांच में लिया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार गौरव लॉज से सूचना मिली की नरसिंहपुर निवासी निलेश जाट सुबह से अपने रूम से नहीं निकला है । लॉज के कर्मचारियो ने काफी दरवाजा खटखटाया आवाज दी फिर भी नीलेश अपने कमरे से बाहर नहीं आया है । सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो निलेश जाट की एक हाथ की नस कटी हुई थी और पूरा कमरा खून से लथपथ था । पुलिस को जांच पड़ताल पर पता चला युवक की मौत काफी घंटे पहले हो चुकी थी। लॉज के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि मृतक करीब 4 माह से यही रुका हुआ था और जब भी वह नरसिंहपुर से जबलपुर आता था तो लॉज में ही रूकता था मृतक नरसिंहपुर का किराना व्यापारी है और इसका ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय भी है। घटना की जानकारी परिजनों तक पहुंचा दी है। व्यापारी ने आत्महत्या के कारणों से की है पुलिस का पता लगाने में जुटी है।