जबलपुरमध्य प्रदेश
ननि की कचरा गाड़ी और कार में सीधी भिडंत : एक युवक की दर्दनाक मौत, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। विजयनगर के अहिंसा चौक में देर रात नगर निगम की बेकाबू कचरा गाड़ी ने एक कार को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, वही अन्य घायल बताए जा रहे है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच शुरु कर दी है।
थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली कि सौरभ बेन 35 वर्ष निवासी सगड़ा क्रेसर बस्ती थाना तिलवारा को नगर निगम जबलपुर की कचरा गाड़ी से अहिंसा चौक में देर रात रोड एक्सिडेंट हो जाने के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था । इलाज के दौरान आज सौरभ बेन की मौत हो गयी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्गकायम कर जांच में लिया गया।