जबलपुरमध्य प्रदेश
नदी में मिला कटे हुए टाइगर का शव : पंजे गायब…. शिकार की आशंका, हड़कंप

यश भारत । बालाघाट में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब चंदन नदी में एक टाइगर का शव मिला । जिसके पंजे गायब हैं। शव पूरी तरह से क्षत-विपक्ष है। आशंका जताई जा रही है कि टाइगर का शिकार किया गया। फिर उसके अंग निकालकर शव नदी में फेंक दिया गया।
जानकारी अनुसार जिले के वारासिवनी के सावंगी गांव में रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक किसान अपने खेत में सिंचाई के लिए नदी में पानी की मोटर लगाने पहुंचा था। उसने नदी में टाइगर का शव देखा। जिसके बाद उसने वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे हैं।