नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत : मृतकों में दो सगे भाई और एक रिश्तेदार शामिल, क्षेत्र में पसरा मातम

रीवा lमऊगंज से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है, जहां नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और एक उनका रिश्तेदार शामिल है।
मऊगंज के नजदीक निहाई नदी में आज सुबह तीन युवक नहाने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि पहले एक युवक गहराई में जाकर डूबने लगा, जिसे बचाने के प्रयास में बाकी दो युवक भी पानी में डूब गए।
तीनों की पहचान अभय तिवारी, अमन तिवारी और अभिषेक मिश्रा के रूप में हुई है। अभय और अमन तिवारी दोनों सगे भाई थे और पैपखार गांव के रहने वाले थे, जबकि छोटू मिश्रा मझियार गांव से अपनी बुआ के घर आया हुआ था। बीती रात परिवार में एक कार्यक्रम था जिसमें तीनों शामिल हुए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और युवकों को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
शवों को मऊगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां बीएमओ डॉ. प्रद्युम्न शुक्ला ने तीनों को मृत घोषित कर दिया
घटना के कई घंटे बाद मौके पर पुलिस, एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
तीनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक की लहर है। एक छोटी सी लापरवाही तीन जिंदगियां लील गई।
सौरव मरावी तसीलदार हनुमाना