नगर परिषद के नाक के नीचे चल रहा नाली का घटिया निर्माण कार्य : बालू की जगह किया जा रहा डस्ट का उपयोग

यश भारत शहपुरा। डिंडोरी जिला के शहपुरा नगर परिषद में नगर की वार्डों में नाली का निर्माण किया जा रहा है लंबे समय से नाली निर्माण की मांग की जा रही थी जहां काम शुरू किया गया लेकिन निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा बालू की जगह डेस्ट का प्रयोग करते हुए घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है यह निर्माण कार्य नगर परिषद कार्यालय के सामने से लेकर रेस्ट हाउस रोड में किया जा रहा है l
लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस रोड से आना जाना करते हैं लेकिन इस ओर उच्च अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही जबकि आए दिन नगर परिषद शहपुरा सुर्खियों में बना रहता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान ना देना और मूक दर्शक बने रहना कुछ और ही बयां कर रहा है। नगर वासियों ने यह मांग की है कि नगर में इस तरह की घटिया निर्माण कार्य को तत्काल उच्च अधिकारियों से जांच करवाई जाए और घटिया निर्माण कार्य पर रोक कर उच्च क्वालिटी की नाली का निर्माण कार्य कराई जाए। ठेकेदारों की मनमानी की वजह से घटिया निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में बालू की जगह डस्ट का उपयोग हो रहा है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार मौन है।
इसमें निकाय के स्टीमेट व मापदंडों के अनुसार ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किए जाने का आरोप वार्डवासियों ने लगाया है। ठेकेदार द्वारा डस्ट में ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है,जहां एस्टीमेट के अनुसार उच्च क्वालिटी का सीमेंट उसे करने का है लेकिन ठेकेदार घटिया क्वालिटी के सीमेंट का उपयोग कर रहा है।वार्ड वासी बताते हैं कि ठेकेदार ने नाली का निर्माण कार्य शुरू कराया है। यहां पर रेत की जगह डस्ट के ढेर लगे हुए हैं। डस्ट में सीमेंट नाम मात्र का मिलाकर घटिया निर्माण करा रहे हैं जो कुछ ही दिनों में टूट सकता है। नगर प्रशासन के अधिकारी मौन बने हुए हैं
नगर वासियों ने कहा कि स्टीमेट व गुणवत्ता के अनुसार करवाए जाने की मांग की है।