जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नगर निगम सीएसआई ने महिला के बाल पकड़े, बेटे ने गला पकड़कर मारपीट की
सफाई कर्मी महिला पर सीएसआई की पत्नी को घर में घुसकर पीटने का आरोप

जबलपुर, यशभारत। नगर निगम सफाई ठेका के सीएसआई और पुत्र ने सफाई कर्मी महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट की। सीएसआई ने अपने बेटे के साथ मिलकर महिला पर सब्बल से हमला कर घायल कर दिया। इधर सीएसआई की पत्नी ने आरोप लगाया कि सफाई कर्मी महिला ने घर में घुसकर मारपीट की है। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार नगर निगम में पदस्थ जोन 11 क्रमांक के सी एस आई भोलाराम ने नगर निगम की जोन क्रमांक 2 की महिला सफाई कर्मचारी के ऊपर जानलेवा हमला किया है रानीताल सर्वोदय नगर निवासी नरसिम्हा केवट 40 साल जॉन क्रमांक 2 में सफाई महिला कर्मचारी है। उसने बताया कि गत दिवस शाम को सब्जी लेकर घर पहुंची तो अचानक जोन क्रमांक 11 में पदस्थ सीएसआई भोला राव ने पत्नी रंभाना बेटा राजू भाभी राजेश्वरी के साथ मिलकर सब्बल से महिला सफाई कर्मी के ऊपर जानलेवा हमला किया है। चारों लोगों ने मिलकर के उसको मारा पीटा है। पुलिस ने महिला सफाई कर्मचारी को विक्टोरिया के हड्डी वार्ड में भर्ती किया है जिसको पसली दोनों हाथों सिर एवं गर्दन में चोट आई हुई हैं ।