
जबलपुर। नगर निगम राजस्व अमला अपना खजाना भरने के लिए अभियान चला रहा है। इसी के तहत संभाग क्रमांक 11 में 7 ऐसे लोगों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है जिनके ऊपर 50 हजार रूपए बकाया था ।
राजस्व वसूली के कार्यों में गति लाने निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देश पर बड़े बकायादारों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। 24 नवंबर बुधवार को इसी कार्रवाई के तहत् संभाग क्रमांक 11 राजागोकुलदास धर्मशाला के अंतर्गत आने वाले वार्डो में 7 बड़े बकायादारों की सम्पत्तियों को कुर्क किया जाकर तीन दिवस की अवधी में समस्त बकाया करों की राशि जमा करने सम्पत्ति मालिकों को नोटिस दिया गया है। इस संबंध में संभागीय अधिकारी विजय वर्मा ने बताया कि निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार राजस्व वसूली के लिए कुर्की अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि जिनके द्वारा काफी लम्बे समय से नगर निगम में बकाया करों की राशि जमा नहीं की गयी है, उन्हें चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। श्री वर्मा ने बताया कि संभाग क्रमांक 11 के अंतर्गत आने वाले वार्डो के 7 बड़े बकायादारों जिनमें मुलई राम चैधरी पिता प्यारे लाल चैधरी, झारियारी बाई, टिमर पिता बजरंगी, जुराखम, लल्लू, सूरज पिता लल्लू एवं ईश्वरदीन पिता काशी चैधरी के नाम शामिल है जिनके ऊपर 50 हजार से अधिक की राशि बकाया है।
संभागीय अधिकारी विजय वर्मा ने बताया कि जिन भवनों को कुर्क किया गया हैं वहाॅं पर निगम का नोटिस चस्पा कर तीन दिवस के भीतर समस्त बकाया करों की राशि जमा करने के लिए कहा गया है। यदि निर्धारित अवधी में भवन स्वामियों द्वारा राशि जमा नहीं की गयी तो नियमानुसार भवन स्वामियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने सभी करदाताओं से अप्रिय कार्यवाहियों से बचने समय पर बकाया करों की राशि जमा करने की अपील की है। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक कृतिका बजाज, कर संग्रहिता खुशबू राय आदि उपस्थित रहे।