नगर निगम की टीमों ने अवैध अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही रद्दी चौकी के पास एवं स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर के पास से हटाए गए अतिक्रमण

जबलपुर| नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते के द्वारा बुधवार के दिन शहर के अनेक स्थलों पर अवैध अतिक्रमण तोड़ने की व्यापक कार्यवाही की गई। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर हाजी अहमद अली के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई। यह कारवाई मोतीलाल नेहरू वार्ड के अंतर्गत रद्दी चौक के पास की थी। कार्यवाही में तहसीलदार अधारताल श्री राजेश सिंह, सहायक आयुक्त अतिक्रमण प्रदीप झारिया, सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, सीएसपी अखिलेश गौर, गोहलपुर टी आई अरविंद चौबे, अतिक्रमण के दल प्रभारी राजू रैकवार, लक्ष्मण कोरी, एहसान खान, सहायक दल प्रभारी प्रमोद कॉल, पुरुषोत्तम चौधरी एवं अतिक्रमण की टीम है। इसी प्रकार निगमायुक्त के आदेशअनुसार स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के चंडाल भाटा के पास संभागीय कार्यालय 6 दमोह नाका की टीम के साथ रोड किनारे ठेले टपरों को व्यवस्थित करने की कार्रवाई की गई है। कार्यवाही में अतिक्रमण विभाग से दल प्रभारी एवं अतिक्रमण की टीम उपस्थित रही।