नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ हुए निगम के कर्मी: 16 घंटे काम करने के बाद भी अभद्रता कर रहे बर्दाश्त नहीं करेंगे
नगर निगम कर्मियों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

जबलपुर, यशभारत। नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ की कार्यप्रणाली को लेकर कर्मचारी-अधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है। निगम कर्मियों ने निर्णय लिया है कि अगर आयुक्त अपनी कार्यप्रणाली पर सुधार नहीं करेंगे तो सभी कर्मचारी अधिकारी 18 अगस्त से हड़ताल पर चले जाएंगे। कमिश्नर के खिलाफ एक शिकायत कर्मियों ने महापौर को सौंपी है जिसमें मांग रखी है कि आयुक्त कार्यशैली सुधारकर काम कराते हैं तो वह काम करेंगे नहीं तो हड़ताल करेंगे।
नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी संगठन के अमित मेहरा, मन्नू पटेल,संतोष गौतम,मुकेश परास, राजेंद्र पटेल,नरसंभलू, राजेश मिश्रा ने बताया कि 16 घंटे काम करने के बाद भी आयुक्त अभद्र तरीके से बात करते हैं, गलती नहीं होने के बाबजूद वेतन काट दिया जाता है। यहां तक निलंबन जैसी कार्रवाई भी की जा रही है। अब ये बर्दाश्त नहीं होगा, आयुक्त की ये कार्यशैली का जवाब दिया जाएगा। कर्मचारी-अधिकारी ऐसा बर्ताव किया जाता है कि जैसे कोई काम ही नहीं कर रहे हो। तय समय ज्यादा काम करने के बाद भी फोन पर अभद्र तरीके से बात आयुक्त द्वारा की जाती है।