नगरीय निकाय चुनाव : एसपी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का लिया जायजा, कहा- हमारा उद्देश्य मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न कराना

जबलपुर, यशभारत। नगरीय निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण में आज बुधवार को हो रहे मतदान का जायजा लेने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी और मौके पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेशित किया कि मतदान केन्द्र के अंदर एजेन्ट मोबाईल नहीं रखेंगे, मतदान करने वाला मतदाता भी मतदान केन्द्र के अंदर मोबाईल लेकर नहीं जावेगा। 100 मीटर के दायरे में अनावश्यक खड़े लोगों को तत्काल हटाया जाये, यदि मतदाता द्वारा मतदान कर लिया गया है तो घर जाने को कहा जाये, मतदान केन्द्र के आसपास अनावश्यक किसी भी प्रकार का कोई जमावड़ा नहीं होना चाहिये। 200 मीटर दायरे के पश्चात ही एजेन्ट की कुर्सी टेबिल लगी हो सुनिश्चित करें। यदि किसी भी प्रकार की कोई मतदान से सम्बंधित समस्या आती है तो तत्काल अपने थाना प्रभारी, राजपत्रित अधिकारी को सूचित करें ताकि तत्काल समस्या का निदान करें। साथ ही पुलिस के जवानों से चर्चा कर उनकी हौसल अफजाई भी की।