जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
नकली सीमेंट कारखाने का भंडाफोड़ : 70 फीसदी डस्ट मिलाकर बेचा जा रहा था नामी कंपनियों के नाम से सीमेंट
पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

रीवा lमऊगंज जिले में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े नकली सीमेंट कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है, जहां 70% डस्ट मिलाकर नामी कंपनियों के नाम से सीमेंट बेचा जा रहा था।”
“जानकारी के मुताबिक, इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर नकली सीमेंट तैयार कर विभिन्न बाजारों में सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सीमेंट बैग, मिलावट के उपकरण और कच्चा माल जब्त किया है।”
पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने बताया “हमें गुप्त सूचना मिली थी कि यहां नकली सीमेंट बनाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान हमने भारी मात्रा में नकली सीमेंट और ब्रांडेड कंपनियों के नाम से तैयार किए गए बैग बरामद किए हैं। इस पूरे गिरोह की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।