नकली इंजेक्शन मामले की सूक्ष्मता से कराएं जांच, मेट्रो अस्पताल में बेहतर मिला इलाज: विधायक जालिम सिंह

जबलपुर, यशभारत। भाजपा के नरसिंहपुर से गोटेगांव विधायक जालम सिंह पटेल ने उट शिवराज सिंह को पत्र लिखकर नकली इंजेक्शन मामले में सूक्ष्मता से जांच करने की मांग की है।
नरसिंहपुर विधायक जालमसिंह पटैल के पत्र से यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर रेमडिसिविर इंजेक्शन की सप्लाई किस ढंग से और किस तरह से हुई। उन्होंने जबलपुर ही नहीं पूरे संभाग के लिए सवाल उठाया है कि यहां जो इंजेक् शन आए हैं उसमें कुछ न कुछ खराबी है। अपने इलाज पर उन्होंने कहा कि उनका इलाज बेहतर हुआ है लेकिन सभी अस्पतालों में जो इंजेक्शन पहुंचाए गए हैं उसकी जांच राज्य सरकार को करना चाहिए । यहां यह उल्लेखनीय है कि नकली इंजेक्शन को लेकर पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है। इसमें सिटी अस्पताल के संचालकों से लेकर मैनेजर तक पर कार्यवाही की गई है। इस पर भी उनका कहना है कि राज्य सरकार को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि हर बैच लैब में जांच हो। किसी एक हॉस्पिटल पर नहीं। अस्पतालों के लिए किए जा रहे अलाटमेंट के इंजेक्शन संदिग्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जबलपुर के मैट्रो अस्पताल में बेहतर इलाज मिला जिससे वे स्वस्थ हुए।