नकली इंजेक्शन मामला- सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी जसमीत मैनेजर सोनिया गिरफ्तार
बेटे की तालाश पुलिस की कई स्थानों पर दबिश

जबलपुर, यशभारत। नकली इंजेक्शन मामले में ओमती पुलिस ने सिटी अस्पताल के संचालक और मामले के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी जसमीत मोखा और अस्पताल की मैनेजर सोनिया खत्री शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर मामले में सहयोग न करने और साक्ष्य छुपाने का आरोप है। इधर मोखा बड़े बेटे हरकरण मोखा की तालाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी है। हरकरण मोखा पर नकली आईडी देने का आरोप है। जो पूर्व में धारा लगी है, उसमे धारा 201 भी बढ़ी गई हैं
मोखा से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ जारी है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कशवानी ने बताया कि इस प्रकरण में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं की जा रही है। आरोपी मोखा से जुड़े से सभी लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ केस पुख्ता हो इस उद्देश्य को लेकर एसआईटी की टीम जांच कर रही है।
कई ठिकानों पर पुलिस की दबिश
बताया जा रहा है कि एसआईटी की टीम जबलपुर सहित अन्य जिलों में दबिश दे रही है। मोखा से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ जारी है, सभी के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस ने अस्पताल से एक सूची प्राप्त की है जिसमें 460 मरीजों के नाम सामने आए जो मोखा के सिटी अस्पताल में भर्ती थे। पुलिस इन मरीजों के परिजनों से भी पूछताछ करने उनके घर पहुंच रही है।