नकली इंजेक्शन कांड: राकेश शर्मा को तिलवारा लेकर पहुंची एसआई टीम, किस तरह से इंजेक्शन ठिकाने लगाए ली पूरी जानकारी

आशीष शुक्ला
जबलपुर यशभारत। नकली इंजेक्शन प्रकरण मामले में एसआईटी टीम ने रविवार देर रात तिलवारा पहुंचकर नकली इंजेक्शनों को किस से ठिकाना लगाया गया इसकी पूरी जानकारी ली। प्रकरण के आरोपी राकेश शर्मा को एसआईटी टीम अपने साथ तिलवारा पुल में ले गई थी। इस दौरान राकेश शर्मा से पता लगाया गया कि उसने तिलवारा में कहां और कैसे इंजेक्शनों को ठिकाने लगाया था।
बताया जा रहा है कि कि राकेश शर्मा तीन मई को सपन जैन के साथ मोटरसाइकिल से तिलवारा गया था। जहां उसने 35 नकली इंजेक्शन नर्मदा में बहा दिए थे। हिरासत में आए शर्मा को लेकर एसआइटी रविवार शाम तिलवारा पहुंची जहां घटना का रिक्रिएशन कराया । हिरासत में शर्मा ने एसआइटी को बताया कि सिटी हॉस्पिटल को भेजे जाने वाले नकली इंजेक्शन में 35 इंजेक्शन वह अलग रख लिया था जिसे सपन जैन को देना था। इंजेक्शन देने के लिए वह तीन मई को जबलपुर आया था। परंतु बाद में सपन के साथ मोटरसाइकिल से वह तिलवारा गया जहां इंजेक्शन नर्मदा में बहा दिया।