धूमा में चंदन की बेसकीमती लकड़ी को काट रहा था ईको : वनरक्षकों ने दबोचा
चोरों के गांव का है आरोपी, जांच जारी

धूमा, यशभारत । धूमा वन विभाग की सजगता से एक शातिर चंदन चोर को दबोचा गया है। पकड़ा गया आरोपी चंदन चोरों के गांव का है, मामले की जांच जारी है। वन परिक्षेत्र घुमा अंतर्गत फिर से चंदन चोर ईको पवार पिता कालिदास पवार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पररिया शहपुरा डिंडौरी को वन विभाग की टीम के वनपाल गिरधारी लाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में वनपाल रामसिंह पद्राम , रशीद खान की टीम एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी सिद्धार्थ तिवारी के कुशल रणनीति से पकड़ लिया हैं। ज्ञात हो कि उक्त आरोपी भी पूर्व में पकड़े गए आरोपी के गांव के हैं ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि इन सबके तार एक ही चंदन माफिया से जुड़े हुए हैं। वन परिक्षेत्र धूमा की टीम की सजगता से ये तो स्पष्ट है कि अब अवैध कटाई, लकड़ी चोरी एवं अतिक्रमण के प्रयास आसान नहीं रह गए पकड़े गए अपराधी पर भारतीय वन अधिनियम , जैवविविधता अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से आपराधी को ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया गया है। इस प्रकार लकड़ी कटाई एवं अवैध परिवहन पर वन अपराधियों को जेल भेजने से न सिर्फ वन अपराधों में कमी आएगी बल्कि लोगों में भी वनों के संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी ।