धूमधाम से मनाइ गर्ई माँ कर्मादेवी की जयंती महोत्सव: राधा कृष्ण की मनमोहक प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही

नरसिंहपुर यशभारत। स्थानीय नरसिंहपुर साहू समाज की मां कर्मा देवी आयोजन समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्यता एवं दिव्यता के साथ बीते 5 अप्रैल 2024 को भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जी जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाई गई।
शोभायात्रा के दौरान राधा कृष्ण की मनमोहक प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। शाम 7.30 बजे से सर्वप्रथम मां कर्मा देवी जी का पूर्ण विधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन आरती वंदन प्रांगण में उपस्थित बुजुर्गों सहित अध्यक्ष पत्रकार मनीष बंटी साहू एवं महिला अध्यक्ष सुमन साहू के साथ पंडित मनीष महाराज के द्वारा कराई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में बुजुर्गों का सम्मान अध्यक्ष बंटी साहू के द्वारा पैर धुलाकर महिला अध्यक्ष सुमन साहू ने टीका लगा कर शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
रंगोली मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्व शिव दयाल साहू की स्मृति में संतोष एजेंसी वालों के द्वारा पुरस्कार दिया, पेंटिंग में स्व. प्रेमचंद साहू वीडी वालों की स्मृति में मनीष साहू बीड़ी परिवार ने पुरस्कार दिया, फैंसी ड्रेस मेंं स्व.जगदीश साहू की स्मृति में शांतनु दिनेश गोविंद साहू ने पुरस्कार दिया, डांस प्रतियोगिता में स्व. पूर्णिमा साहू की स्मृति में चौ. चंद्रशेखर साहू, मोहित, अमीषा के द्वारा पुरस्कार दिया। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष पत्रकार मनीष बंटी साहू ने कार्यकारिणी के पदाधिकारी का परिचय कराया।
महिला अध्यक्ष सुमन साहू ने अपने समस्त संरक्षको का शाल श्रीफल से सम्मान किया। साहू समाज गौरव सम्मान की बेला में सुनील साहू खुरपा निवासी जिन्होंने साइकिल से यात्रा कर सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करते हुए समस्त भारत का भ्रमण किया दोनों अध्यक्षयों के द्वारा उनका सम्मान किया गया। सरकारी नौकरी में विभिन्न पदों पर चयनित साहू समाज के युवा वर्ग से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में वासू संतोष साहू, रेल्वे क्लास 5 में रीतेश कैलाश साहू, शिक्षा विभाग में वर्ग 2 में रुदेश साहू, रेलवे विभाग ग्रुप डी में संदेश प्रहलाद साहू को साहू समाज गौरव से स्व ण्संजय साहू की स्मृति में सुमन सुधीर साहू शिखा संजय साहू एवं समिति अध्यक्ष श्री साहू ने भी समाज गौरव का प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी तरह कक्षा 10 वीं 12 वीं सहित स्नातकोत्तर डिग्री में मेघाभी छात्राओं को स्व. श्रीमती सावित्री देवी साहू की स्मृति में सावित्री सिग्नेचर परिवार के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मां कर्मा देवी के जयंती महोत्सव पर मां कर्मा देवी जी के चरित्र चित्रण पर चौधरी राजेश साहू ने प्रकाश डाला गया।
जयंती महोत्सव में मां कर्मा रसोई भंडारा डॉक्टर कार्तिक के के साहू एवं सूजी के हलवा मनोहर लाल साहू के द्वारा रखा गया। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के लिए मिकी माउस जंपिंग पॉइंट गुड्डी के बाल एवं बच्चों को खाने के लिए चौपाटी की व्यवस्था भी समिति के द्वारा रखी गई थी जो की आकर्षण का केंद्र रही रही।
कार्यक्रम के दौरान करेली से आए नगर युवा साहू सभा एवं मां कर्मा देवी आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष मनीष बंटी साहू का फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। मां कर्मा देवी आयोजन समिति ने शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार की ड्रेस पहन कर आए बच्चों को भी सम्मानित किया गया । महिला अध्यक्ष सुमन साहू ने भी वरिष्ठ संरक्षण पदाधिकारियों का फूल माला, शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष कमलेश साहू ने आभार व्यक्त किया