जबलपुरमध्य प्रदेश
धुआंधार में चट्टान पकड़कर लटका रहा युवक , आरक्षक ने बचाई जान
घर में पत्नी से विवाद होने के बाद पहुंचा था जान देने

जबलपुर यश भारत हनुमान ताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत का रहने वाला एक 25 वर्षीय युवक का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो वहां से सीधे धुआंधार जान देने के लिए आया जहां पर शराब के नशे में धुत होकर वह नीचे उतरा और एक चट्टान को पकड़ कर लटक गया इस घटना की खबर जैसे ही भेड़ाघाट थाने में पदस्थ आरक्षक हरि ओम वैश्य को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और दो गोताखोरों की मदद से युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया जिसे बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया/
इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को पुलिस कंट्रोल रूम से मैसेज आया कि हनुमान ताल थाना क्षेत्र का रहने वाला एक 25 वर्षीय युवक घर से नाराज होकर धुआंधार गया हुआ है उक्त जानकारी लगते हैं पुलिस तत्काल हरकत में आई और जहां तक उसकी पतासाजी शुरू की इसी दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की एक युवक धुआंधार के नीचे किनारे पर चट्टान पकड़कर लटका हुआ है उक्त जानकारी लगते ही आरक्षक हरि ओम एवं गोताखोर आशिक भूमिया एवं सतीश मौके पर पहुंचे और चट्टान से लटक रहे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उसकी जान बच गई बाद में उसे थाने लाकर इस मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई जहां से हनुमान ताल थाने को मैसेज किया गया पर जब रात 11:00 बजे के लगभग भेड़ाघाट थाने पहुंचे जहां पर पुलिस ने दोनों को समझाइश देते हुए उनके सुपुर्द कर दिया गया/