धनवंतरी नगर चौराहे पर लगी मोबाइल कोर्ट: तहसीलदार से बात कर लो…उनकी गाड़ी है, किसी से कोई बात नहीं करनी

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के धनवंतरी चौक में मोबाइल कोर्ट लगाई गई। इस दौरान मोटर अधिनियम का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। मोबाइल कोर्ट में उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला कार चालक को रोक लिया गया। महिला चालक के पास कागजात नहीं थे और मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को तहसीलदार की धौंस दिखा रही थी। महिला चालक ने फोन से तहसीलदार से बात करने के लिए थाना प्रभारी संजीवनी नगर शोभना मिश्रा पर दबाब बनाया जिससे थाना प्रभारी नाराज हो गई। टीआई ने कहा तहसीलदार की गाड़ी हो या फिर किसी भी की अगर मोटर अधिनियम का पालन नहीं होगा तो चालानी कार्रवाई होगी। महिला चालक ने लंबी बहस के बाद चालान कटवाया। मोबाइल कोर्ट में े सपना कनोडिया मजिस्टेÑट, थाना प्रभारी संजीवनी शोभना मिश्रा, धनवंतरी चौकी प्रभारी सत्यनारायण कुशवाहा, उपनिरीक्षक सचिन वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र जोशी एवं थाना स्टाफ मौजूद था।

सॉरी मेम, सीट लगाना भूल गया, पैसे नहीं है पास में
एक कार चालक युवक उस वक्त परेशान हो गया जब उसे मोबाइल कोर्ट के तहत धनवंतरी चौक पर चल रही है चालानी कार्रवाई के दौरान रोक लिया गया। युवक कार चालक सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए था। युवक पर चालानी कार्रवाई गई तो वह परेशान हो गया उसका कहना था कि वह जिम गया था और पैसे लेकर नहीं आया है, उसे एक बार माफ कर दिया जाए। लेकिन पुलिस कर्मी नहीं माने तो और उसकी कार जप्त कर ली गई।
35 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
धनवंतरी चौकी अंतर्गत लगे मोबाइल कोर्ट में देर शाम तक 35 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई जिनसे 17 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया।