इंदौरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

देर रात शराब में मदमस्त युवक युवतियों की कार ने सदर में मचाया आतंक,पुलिस की धर पकड़ से बचने के कार को घरों में ही चढ़ा दी कार, तीन घर हुए बुरी तरह से छतिग्रस्त,देंखे मामले से संबंधित पूरे विडियो 

जबलपुर यश भारत ‌। कैंट थाने से चंद कदम की दूरी पर एक तेज रफ्तार कार के चालक ने तीन से चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। देर रात हुई घटना से अफरा-तफरी मच  गई। गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई लेकिन मकान और गृहस्थी क्षतिग्रस्त हो गई।

IMG 20240814 212455
बताया जाता है कि क्रमांक एमपी 20 सीडी 3178 में तीन युवक और एक लडक़ी सवार थी और चारों शराब के नशे में धुत थे। देर रात करीब डेढ़ बजे कार कैंट थाने के सामने से तेज गति से आई और तीन से चार मकान को टक्कर मार दी। एक घर तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 

गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई लेकिन मकान और गृहस्थी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार जब्त कर ली है।IMG 20240814 213022 scaled

कमलेश कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी नीलम और दो बच्चों के साथ सो रहे थे तभी कार ने उनके घर के अंदर घुस गई इस दौरान कार ने करीब तीन मकानों को क्षतिग्रस्त किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button