देश

“द रेनेसां मैन” के पोस्टर को न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर में मिली जगह, एक्स पर विवेक तनखा ने लिखा – जारी रहेगी विरासत में मिली यात्रा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर। संस्कारधानी समेत पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है कि राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तनखा के जीवन वृत्त पर आधारित डॉक्यूमेंट्री “द रेनेसां मैन” के पोस्टर को न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर में जगह मिली है। अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से पूरी दुनियां का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले किसी भी भारतीय के लिए यह फक्र का विषय हो सकता है। इस पोस्टर पर विवेक तंखा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि जो यात्रा मुझे विरासत में मिली है, वह जारी रहेगी। उन्होंने कहा इस सम्मान के पीछे डॉक्यूमेंट्री के निर्माता अजय चिटनिस के जो भाव छिपे हैं, उनके आगे वे नतमस्तक हैं।

उल्लेखनीय है कि टाइम्स स्क्वायर दुनिया के व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक है, जहां प्रतिवर्ष करीब 5 करोड़ पर्यटक आते हैं। न्यूयॉर्क पर्यटन के आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन टाइम्स स्क्वायर से तकरीबन साढ़े तीन लाख लोग गुज़रते हैं, जबकि कुछ विशेष दिनों में यहां से गुजरने वाले पदयात्रियों की संख्या साढ़े 4 लाख तक भी पहुंच जाती है। यह चौराहा न्यूयॉर्क महानगर के नगर चौक के सामान हैसियत रखता है। इस जगह के महत्व की वजह से ही यहां चर्चित और महत्वपूर्ण विषयों को पोस्टर के रूप में स्थान मिलता है। मशहूर फिल्म निर्माता अजय चिटनिस अब तक 150 से अधिक प्रेरणादायक बायोपिक बना चुके हैं। इन फिल्मों में कई प्रसिद्ध वकीलों, कलाकारों और समाजसेवियों की कहानियां दर्शाई गई हैं। विवेक तन्खा ने इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर कहा, दिल्ली में एक मुलाकात के दौरान फिल्म निर्माता अजय से चर्चा हुई। उन्होंने मेरी जीवन यात्रा को समझा और पाया कि इसमें एक सकारात्मक संदेश छुपा है। इसके बाद 22 घंटे की शूटिंग कर उन्होंने 65 मिनट की एक प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री तैयार की। उन्होंने आगे कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री सिर्फ मेरी कहानी नहीं बल्कि एक विचारधारा है कि कानून का पेशा कितना प्रभावशाली हो सकता है। पीड़ित मानव की सेवा में रोटरी इंटरनेशनल और शासन की भागीदारी में किए मेगा मेडिकल कैंपों का आयोजन उनकी अद्वितीय उपलब्धि है। राजनेता के रूप में किए समाज सेवा के कार्यों के अलावा सैकड़ों दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और लालन पालन उनको सबसे अलग बनाता है। विवेक कृष्ण तनख़ा द्वारा सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से किए समाजसेवी कार्यों की सूची काफी लंबी है जिसमें उन्होंने पिता जस्टिस आर के तनख़ा और ससुर कर्नल अजय नारायण मुश्रान की संयुक्त छवि और कार्यपद्धति प्रदर्शित होती है। श्री तनख़ा के सामाजिक जीवन और परिवार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म देश और प्रदेश के अनेकों शहरों में मध्य प्रदेश फाउंडेशन द्वारा प्रदर्शित की जा रही है।

Screenshot 20250217 112604 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button