दो सगे भाईयों ने किया था शेरखान का मर्डर : पुलिस ने सोनू को दबोचा, मोनू को गिरफ्तार करने परिजनों पर दबाव, जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में लोडिंग वाहन ड्राइवर की पार्किंग विवाद जैसी छोटी सी झड़प में दो भाइयों ने चाकू मार कर हत्या कर दी। गोहलपुर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी को दबोचने पुलिस परिवार वालों पर दबाव डाल रही है, इतना ही नहीं आरोपी के सभी रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ जारी है। सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की गठित टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है।
गोहलपुर टीआई अरविंद चौबे के मुताबिक सुब्बाशाह मदार छल्ला निवासी शेरखान उर्फ कुन्नू (30) लोडिंग वाहन एमपी 20 एलए 7805 चलाता था। वह रद्दी चौकी में खंडेलवाल फ र्नीचर के सामने लोडिंग वाहन लगाता था। यहां से बिकने वाले फ र्नीचर को पहुंचाने की बुकिंग करता था। शाम करीब 5.15 बजे वह लोडिंग वाहन लेकर दुकान के सामने पहुंचा था। लोडिंग पार्क कर रहा था, तभी लकडग़ंज निवासी सोनू खान व मोनू खान अपना लोडिंग लेकर पहुंचे और पार्किंग को लेकर कहासुनी होने लगी।
इसी दौरान दोनों भाइयों से शेरखान की हाथापाई होने लगी। जिसके बाद मोनू खान ने चाकू से शेरखान के छाती पर वार कर दिया। एक ही वार में वह छाती पकड़ कर वहीं गिर पड़ा। जिसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी सगे भाईयों में से सोनू खान को दबोच लिया, जबकि मोनू की तलाश जारी है।