दो वाहनों के साथ 10 लाख के गांजे सहित तीन गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार : बाहर से आई खेप
रीवा| जोन पुलिस महानिरीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार एवं उप पुलिस महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पाण्डेय के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी एवं अबैध बिक्रय पर रोक लगाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों का निर्देशित किया गया है।
इसी कडी में आज तड़के पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोविन्दगढ से सीधी शहडोल मार्ग मजीद ढाबा के सामने एक स्लेटी रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर सीजी 04-ky 7734 है तथा एक सिलवर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर सीजी 10 aw 1453 है दोनो कारों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये खड़े है यदि तत्काल कार्यवाही की जायेगी तो मादक पदार्थ गांजा लोड दोनो कार एवं तस्कर मिल जायेंगे, पुलिस अधीक्षक रीवा के द्वारा आईजी के विशेष दस्ते सहित तत्काल थाना प्रभारी गोविन्दगढ बल के साथ मुखबिर के बातये स्थान, मंजीत ढाबा के पास पहुंचे तो दो कार क्रमांक सीजी 04- केवाई 7734 व सीजी 10 एडब्लू / 1453 खड़ी थीं जिसमे कारो के पास 3 व्यक्ति मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गयाl
आरोपियों ने नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवम तिवारी, शनिदयाल
रावत, विजय गुप्ता, बताया,कार की तलाशी ली गई तलाशी में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिस पर गोविन्दगढ़ पुलिस ने अपराध पंजीकृत करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया हैंl