दो वर्ष से बंद पड़े जबलपुर शहर के एक मात्र भंवरताल स्वीमिंग पूल में फिर होगा छपाक- छई

जबलपुर, । कोरोना काल के चलते पिछले करीब दो वर्षों से बंद शहर का एक मात्र सार्वजनिक स्वीमिंग पूल तैराकों से फिर गुलजार होगा। तैराकी का शौक रखने तैराक जहां प्रतियोगिता की तैयारी कर सकेंगे वहीं बच्चे भी गर्मी से बचने पास के मिनी स्वीमिंग पूल में छपाक-छई करते अठखेलियां करते नजर आएंगे। दरअसल आधी गर्मी गुजर जाने के बाद ही सही नगर निगम के खेल विभाग ने भंवरताल स्थित स्वीमिंग पूल की सुध लेते हुए इसे पुन: खोलने का निर्णय ले लिया है। फिलहाल दो वर्षों से बंद व खस्ताहाल हो चुके पूल की मरम्मत कराई कराई जा रही है। जगह-जगह से पूल के भीतर व आस-पास टूटी व उखड़ी टाइल्स को बदला जा रहा है। साफ-सफाई भी कराई जा रही है। इसके अलावा पास ही बच्चों के लिए मिनी स्वीमिंग पूल को भी संवारा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि 20 मई के बाद पूल खोल दिया जाएगा।
विदित हो कि कोरोना संक्रमण के कम होने पर सभी प्रतिबंध खत्म कर सब कुछ खोल दिया गया था। वहीं स्वीमिंग पूल में ताला ही लगा था। नगर निगम इसे खोलने की तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा था। इसके लेकर तैराक के शौकीनों में नाराजगी थी। वे नगर निगम से स्वीमिंग पूल को जल्द खोलने की लगातार मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि शहर का ये एकमात्र सार्वजनिक पूल है वह भी बंद होने से तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे।
गर्मी का काउंट-डाउन शुरू तब ली सुध
वहीं गर्मी के दिनों में पूल का आंनद रहने वाले भी परेशान रहे। उनका कहना है गर्मी का काउंट डाउन शुरू हो गया है तब स्वीमिंग पूल खोलने की सुध ली गई है। बहरहाल देर आए दुरूस्त आए की तर्ज पर अब पूल में लोग जमकर मस्ती भी कर सकेंगे।
पक्षी भी मरे पड़े थे
दो वर्षों से बंद पूल में जगह-जगह गंदगी जमा हो गई थी। टाइल्स तो टूटी ही थी पक्षी भी पूल सूखे पूल में मरे पड़े थे। नगर निगम द्वारा नए सिरे से टाइल्स बदली जा रही है। जबकि सफाई कर पूल व आस-पास के परिसर को चमकाया जा रहा है।
पांच दिन भरने में लगेंगे
करीब 50 मीटर वाले इस पूल को भरने में ही करीब पांच दिन लगते हैं। बताया जाता है कि दो-चार दिन में पूल को दुरूस्त कर लिया जाएगा और भरने के बाद चालू कर दिया जाएगा।