दो लगातार रातों में मंदिरों का ताला तोड़कर दानपेटी से चुराया था चढ़ावा, पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर दबोचा

जबलपुर, यशभारत। रांझी क्षेत्र स्थित दो मंदिरों में दो लगातार रातों में ताला तोड़कर चढ़ावे की रकम दानपेटी से चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक सप्ताह के अंदर खुलासा करने वाले रांझी पुलिस ने चोरी गई रकम भी जब्त कर लिया।
रांझी टीआई आरके मालवीय ने बताया कि आठ मई को बजरंग नगर निवासी सुरेश दाहिया ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई। चोरों ने बजरंग नगर स्थित दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से 25 हजार रुपए चुरा लिए थे। इस मामले में रांझी पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस इस मामले का खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि चोरों ने उसी रात सर्रापीपर स्थित मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से 10-12 हजार रुपए चुरा लिए। इसकी शिकायत नौ मई को दर्ज कराई गई थी।
दो आरोपियों को रांझी पुलिस ने दबोचा
रांझी पुलिस ने इस प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर रविवार को संजय पटेल उर्फ गुर्रा निवासी रविदास नगर रांझी और साहिल गोटिया निवासी जीपी मेमोरियल स्कूल के पास रांझी को पकड़ कर दोनों मंदिरों की चोरी का खुलासा किया। दोनों की निशानदेही पर दानपेटी से चुराए गई रकम भी जब्त कर लिया। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम एसआई महिमा रघुवंशी, एसआई राहुल काकोडिया, आरक्षक कैलाश मिरा, प्रदीप तिवारी, वीरेंद्र पटेल, राहुल, भोजराज व गजेंद्र झारिया को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।